बिजावर विधायक के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री के दोनों पुत्र एवं दामाद

बिजावर विधायक के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री के दोनों पुत्र एवं दामाद
खजुराहो व जटाशंकर धाम का किया भ्रमण,जटाशंकर में किया जला​भिषेक

विधायक के पुत्र के साथ जिले के प्राकृतिक स्थलों का किया अवलोकन

छतरपुर। शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दोनों पुत्र वैभव यादव और डॉ. अभिमन्यु यादव तथा उनके दामाद आयुष पटेल बिजावर पहुंचे,जहां उन्होंने विधायक राजेश शुक्ला बबलू के निवास पर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात में विधायक ने अपने पुत्र धनंजय के साथ मुख्यमंत्री के पुत्रों व दामाद का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने मेहमानों का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसके बाद क्षेत्र के विकास,पर्यटन और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे विषयों पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि वैभव, अभिमन्यु और धनंजय न केवल एक-दूसरे के करीबी मित्र हैं, बल्कि एक-दूसरे के लिए हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पुत्र वैभव और डॉ.अभिमन्यु यादव,दामाद आयुष पटेल के साथ शुक्रवार रात खजुराहो पहुंचे और वहां विश्राम किया। शनिवार सुबह उनके खास मित्र एवं बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू के पुत्र धनंजय शुक्ला उनसे मिलने पहुंचे। धनंजय के साथ वैभव,डॉ. अभिमन्यु यादव और आयुष पटेल ने खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने खजुराहो के अन्य ऐतिहासिक मंदिरों का अवलोकन किया,जिनकी स्थापत्य कला और सांस्कृतिक विरासत की चर्चा आपस में की। वैभव,अभिमन्यु और धनंजय की दोस्ती इस दौरान खास तौर पर उजागर हुई। तीनों के बीच का सौहार्द और एक-दूसरे के प्रति स्नेह देखकर स्थानीय लोग भी प्रभावित हुए। धनंजय ने अपने मित्रों को खजुराहो की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से परिचित कराया,जिसे सभी ने खूब सराहा। खजुराहो मंदिर दर्शन के बाद वैभव,अभिमन्यु, आयुष और धनंजय जटाशंकर धाम पहुंचे,जो छतरपुर का प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का विधि-विधान से अभिषेक किया और प्रार्थना की। जटाशंकर धाम की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण ने सभी को आकर्षित किया। इस दौरान चारों दोस्तों ने आपस में हंसी-मजाक और पुरानी यादें साझा कीं,जिससे उनका यह आध्यात्मिक दौरा और भी यादगार बन गया। धनंजय ने अपने मित्रों को जटाशंकर धाम के धार्मिक महत्व और स्थानीय किंवदंतियों के बारे में बताया,जिसे सुनकर सभी ने इस स्थल की महत्ता को और गहराई से समझा। जटाशंकर धाम के दर्शन के बाद कुछ अन्य प्राकृतिक स्थलों का सभी ने भ्रमण किया। बुंदेलखंड की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण ने उनके इस दौरे को और खास बना दिया। इसके बाद सभी बिजावर पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक राजेश शुक्ला बबलू के निवास पर उनसे मुलाकात की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ