Popular Post

एडिशनल एसपी छतरपुर ने थाना सटई का किया निरीक्षण

एडिशनल एसपी छतरपुर ने थाना सटई का किया निरीक्षण — थानों के उपकरण, रिकॉर्ड, मालखाना, हवालात व भवन किये गए चेक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता ने विगत रात्रि थाना सटई का निरीक्षण किया। इस दौरान रिकॉर्ड रजिस्टर व्यवस्थित पाए गए तथा सभी उपकरण सक्रिय स्थिति में मिले। थाने के रिकॉर्ड, सीसीटीएनएस एवं पुलिस अधिकृत पोर्टल में फीडिंग की जांच की गई।
एएसपी ने रिकॉर्ड रूम, मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष सहित संपूर्ण परिसर में भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर उपकरण और सभी कक्षों की कार्यप्रणाली की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मचारियों से समस्याओं की जानकारी ली गई तथा थाने के भवन व पुलिस आवासीय परिसर के संबंध में चर्चा की गई। थाना प्रभारी सटई निरीक्षक आर. एन. पटेरिया को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range PRO Jansampark Chattarpur #mppolice #chhatarpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ