भोले की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु
महाराजपुर//मन में आस्था का संकल्प और भोले की भक्ति में लीन पूर्व विधायक महाराजपुर नीरज दीक्षित की पदयात्रा तीसरे दिन बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठी पदयात्रा में श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड पडा संगीतमयी कीर्तन मंडली के बीच तीसरे दिन यात्रा आशिक मैरिज हाउस राजनगर से आरंभ हुई संगीतमयी कीर्तन मंडली के साथ सभी ने भजन गाकर धर्मलाभ लिया महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने बताया कि बिना रूके,बिना थके पिछले दो दिनों में तकरीवन 60 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने के बाद विधायक की पदयात्रा तीसरे दिन राजनगर से प्रारंभ हुई गांव के मंदिरों में पूजा अर्चना उपरांत ढोल नगाडों और कीर्तन मंडली के साथ पूर्व विधायक यात्रा की अगुवाई करते रहे।भगवां ध्वज पताकाओं और बम भोले के जयकारों के बीच नगर एवं ग्रामीण जनों द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया ग्रामीणो ने शिवभक्तों सहित पूर्व विधायक नीरज दीक्षित का आत्मीय स्वागत किया और पुष्पवर्षा का धर्मलाभ लिया दूसरे दिन पदयात्रा का पडाव रात्रि में राजनगर में डाला गया यहां विधायक सहित शिवभक्तों ने सहभोज किया तत्पश्चात् कीर्तन मंडली ने भजन गाकर माहौल को धर्ममय कर दिया पदयात्रा में तीसरे दिन पूर्व मंडी अध्यक्ष विनोद दीक्षित,अशोक दीक्षित,प्रमोद दीक्षित,बाला कुशवाहा,झल्लू पटेल,पप्पू पुरोहित सहित हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए।
*पदयात्रा में पूरे जिले से शामिल हुए श्रद्धालू*
पूर्व विधायक महाराजपुर नीरज दीक्षित द्वारा निकाली जा रही इस तीन दिवसीय धार्मिक पदयात्रा में मातृशक्ति के साथ समूचे जिले के श्रद्धालुयों ने सम्मिलत होकर धर्मलाभ लिया तीसरे दिन जिले भर के लोगो ने यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ लिया यह तीन दिवसीय यात्रा शिव मंदिर उर्दमऊ से प्रारंभ हुई यात्रा का पहला पड़ाव ग्राम पिपट में दूसरा पड़ाव राजनगर में डाला गया और तीसरे दिन खजुराहो पहुँचकर भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के बाद यात्रा का समापन हुआ यात्रा के समापन के बाद खजुराहो के एक मैरिज हाऊस में पूर्व विधायक के साथ सभी श्रद्धालुओं ने सहभोज का आनंद लिया
0 टिप्पणियाँ