शतरंज टूर्नामेंट में 136 खिलाडियों ने जमकर चालें चल दर्शकों का मोहा मन
अस्फाक शाह
महोबा l कुलपहाड नगर के जनतंत्र इंटर कॉलेज में चल रही इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग के कुल 136 खिलाड़ियों ने अपने खेल से सबका मन मोह लिया। शुक्रवार को प्रतियोगिता के पहले दो राउंड पूरे हुए जिनमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
जिला शतरंज संघ एवं जनतंत्र इंटर कालेज के तत्वावधान में आयोजित इंटर स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप में अंडर-14 वर्ग में पहले राउंड में आरबीपीएस के ऋषभ, हिमेश, मोहन सिंह, वेदांत सोनी, श्रेयश गुप्ता, शिवम , कृतिका, युवान एवं सक्षम गुप्ता ने तेज़ चालों के दम पर सेंट जोसेफ एकेडमी के अरहान, मयंक, एमआईपीएस के अर्पित एवं जनतंत्र इंटर कॉलेज के शिवम, यश, कुलदीप और अजय को मात दी। वहीं एमआईपीएस के आरव, सेंट जोसेफ एकेडमी के हर्ष, प्रतीक, शिवा, नावेद गिरिका तथा जनतंत्र इंटर कॉलेज के भुवनेश आदि ने अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ शानदार एंड गेम खेलते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरे राउंड में श्रेयश, सक्षम, युवान, शुभम, मोहन, वेदांत, नावेद, शिवा समेत 18 खिलाडियों ने पुनः बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। अंडर-17 वर्ग के मुकाबले और भी कड़े रहे। पहले राउंड में आरबीपीएस कुलपहाड़ के छात्रों का दबदबा रहा। अंश स्वर्णकार, मृगांक राजपूत, शोएब खान, निष्ठा सिंह, अंशिका पटेल, निखिल सेंगर, अर्पित मिश्रा, शिवम कुमार, समक्ष अग्रवाल, प्रसून, शिवांश खरे, शरद गुप्ता आदि ने विभिन्न विद्यालयों के तेजतर्रार खिलाड़ियों को मात दी। राउंड 2 के मुकाबलों में भी अपना संयम और एकाग्रता बनाए रखते हुए मृगांक, अर्पित, अंश, निखिल, शिवा , केश कुमार , समक्ष, अंतश, गजेंद्र, शरद, अरविंद, निकिता समेत 16 खिलाड़ियों ने अगले राउंड में अपनी दावेदारी पेश की। वहीं हिमांग सिंह, कृष्णम, अभिनेन्द्र, आर्यन, निष्ठा, हर्षित आदि को इस राउंड में हार का सामना करना पड़ा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. आत्मप्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शतरंज के प्रति जागरूकता और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा दो राउंड के बाद यह साफ हो गया है कि बच्चे केवल ट्रॉफी जीतने के लिए नहीं खेल रहे, बल्कि सोच-समझ कर योजनाबद्ध चालें चल रहे हैं। अगले राउंड्स और भी रोमांचक होंगे। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले प्रकाशचन्द्र यादव , सुधांशु खरे , शाकिर अहमद व रोशन सर की देखरेख में सम्पन्न हुईं विद्यालय के प्रिंसिपल जयप्रकाश अनुरागी ने बताया कि विजेताओं को 5 अक्टूबर को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में सम्मानित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ