गायों की पूजा अर्चना कर गुड़ के बने लड्डू खिलाकर मनाया गोपाष्टमी

 गायों की पूजा अर्चना कर गुड़ के बने लड्डू खिलाकर मनाया गोपाष्टमी पर्व जनपद मे गौमाता की सेवा के लिए उमड़ी भीड़ भाजपाइयों ने गोपाष्टमी के अवसर पर की विधि वत पूजा अर्चना...

PLACE - Mahoba
RIPOTER - Asfak. Shah
DATE - 30.10.2025



समूचे जनपद में गोपाष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से गायों की पूजा अर्चना कर गुड के लड्डू खिलाकर मनाया गया l गोपाष्टमी के पर्व पर रामकुंड स्थित गौशाला में सुंदरकांड कांड पाठ का आयोजन किया गया l गोपाष्टमी के दौरान रामकुंड स्थित गौशाला में बने हनुमान मंदिर में पहले सभी मुख्य अतिथियों एवं समाजसेवियों व भक्तो द्वारा पूजा अर्चना किया गया। परिसर में चल रहे सुंदरकांड पाठ का सभी लोगों ने रसपान ग्रहण किया l वही भारी तदात मे पहुची मात्रशक्तियों द्वारा मंगल गीत गए गये। और गौ माता की बिधिवत पूजा कर गौमाता की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की गई। 
इसके उपरांत गौ माता को गौ सेवको ने नहला धुलाकर माला फूल चुनरी से सजा कर तैयार किया । गोपाष्टमी को लेकर पहुंचे गौशाला में जितेंद्र सिंह सेंगर एमएलसी, जेपी अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष, गौशाला अध्यक्ष संजय मिश्रा, गौशाला प्रबंधक भारत सिंह आदि ने गौ माता पर फूलों की वर्षा और आरती के साथ गोपाष्टमी के दिन गौ माता की सेवा अर्चना की l गौ माता को बारी-बारी से गुड़ के बने लड्डू व फल खिलाया l मां के चरणों का आशीर्वाद लेकर देश तथा विश्व कल्याण की कामना भी की गई और अपने परिवार की सुख समृद्धि कामना करते हुए गौ माता से आशीर्वाद लिया गया। गोपाष्टमी के समय राम कुंड स्थित गौशाला में भारी संख्या में भक्तगण पहुंचे थे वहीं भारी तादाद में महिलाएं भी पहुंची थी गौ माता की सेवा करने के उपरांत सभी भक्तों ने बारी-बारी से भंडारे का प्रसाद का सेवन भी किया l गोपाष्टमी के दौरान गौ माता की सेवा करने के लिए भक्तों में बड़ा उत्साह देखने को मिला है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ