बरात में मांगने गए किन्नर के दो गुट आपस में भिड़े

बरात में मांगने गए किन्नर के दो गुट आपस में भिड़े 

गुरु रेहाना किन्नर ने किन्नर जूली पर अपने क्षेत्र में अवैध रूप से लगाया माँगने का आरोप

 हरपालपुर। किन्नर शादी समारोह एवं जन्म के समय बधाइयां गाने पहुंचते हैं और खुशियों में सहभागी बन कर  दुआएं देते हैं और बदले में चंद पैसे खुशी से मानते हैं ग्राम कराठा में कुशवाहा परिवार में शादी के दौरान जब किन्नर तिलक अपने साथी किन्नर के साथ  में मांगने के लिए पहुंची उसी समय वहां पहले से मौजूद किन्नर जूली अपने अन्य सहयोगी के साथ मौजूद थी जबकि किन्नरों के गुरु रेहाना का कहना है कि हम लोगों के ग्राम एवं क्षेत्र बंटे होते हैं और कोई भी किन्नर एक दूसरे के क्षेत्र में मांगने नहीं जाते हैं  लेकिन किन्नर जूली पर गुरु किन्नर रेहाना से  अवैध रूप से मांगने का आरोप लगाकर और उसके बाद उसके शिष्य साथी किन्नरों की पिटाई करने की शिकायत की। अपने साथी किन्नरों के साथ किन्नर जूली भी  रिपोर्ट लिखाने आ गई दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए मामला  बिगड़ता देख  पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है जबकि  बिना गुरु के कोई भी किन्नर एक दूसरे के क्षेत्र में मांगने नहीं जा सकता है यदि माँगता है तो इसमें विवाद  की  स्थिति
 निर्मित होगी पूर्व में भी किन्नर जुली द्वारा अलीपुरा क्षेत्र में  माँगने जाने पर गुरु रेहाना ने थाना अलीपुरा में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और यह मामला आज थाना हरपालपुर में फिर विवाद का कारण बना  पुलिस मैं दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है
कुलदीप वर्मा
बूूंदेलखंडी खबरे
+919171982882

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ