बान्दूकों की बाटों से हुई धुनकायी

54 वर्षीय व्यक्ति  का रास्ता रोककर गांव के दबंगो  ने की मारपीट।


ब्रेकिंग/ न्यूज/ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमां में बीती रात को उमादत्त पाठक पिता रामेश्वर उम्र 54 वर्ष जो रात्रि में मोटरसाइकिल से गांव जा रहा था रास्ते मे पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही राघवेंद्र ,विक्रम नाम के व एक अज्ञात युवक ने मोटरसाइकिल रोककर मारपीट कर डाली मारपीट कर आरोपी मौके से  भाग गए। फरियादी के परिजनों ने सुबह डायल 100 को  फ़ोन पर सूचना दी सूचना पर पहुँची डायल 100 पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लेकर आई जहां से युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए रेफर किया गया है।

कूलदीप वर्मा
साधना न्यूज़
बुन्देली हलचल
+919171982882

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ