अलीपुरा क्षेत्र के धर्मपुरा गांव मैं शनिवार को पहुंचे पीएनसी कंपनी की मशीन एवं सुपरवाइजर अजय पाल सिंह ने पुलिस बल की मौजूदगी में जैसे ही मकान तोड़ने का काम शुरू किया गांव के ग्रामीणों ने मुआवजा ना मिलने की बात कहकर काम बंद करने को कहा लेकिन मशीन ने जैसे ही संतोष पाल पिता उमराव पाल का मकान धराशाई कर दिया इसके बाद जैसे ही उसकी पत्नी भगवती पाल ने इस तोड़फोड़ का विरोध किया पुलिस द्वारा महिला एवं उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी जैसे ही मारपीट शुरू हुई अन्य ग्रामीणों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनके साथ भी बर्बरता कर दी इसी बात को लेकर सभी ग्रामीण एकत्रित होकर बेहोश भगवती पाल को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन तथा एसडीएम नौगांव के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी यह जाम करीब 3 घंटे तक चला जिसमें झांसी एवं नौगांव की तरफ से आने वाले वाहनों की एक लंबी लाइन लग गई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अवार्ड सूची में नाम होने के बाद भी उनको मुआवजा वितरित नहीं किया गया और कुछ लोगों ने मौजा राशि में पक्षपात करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि टैक्स के नाम पर भी उनसे 16 नंबर फॉर्म नहीं भर आया गया और जबरन हजारों रुपए उनके खाते से काट लिए गए उसके बाद पुलिस की बर्बरता की कहानी भी ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताएं मौके पर पहुंचे एसडीएम बीवी गंगेले तहसीलदार वीपी सिंह एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल नौगांव टीआई बैजनाथ शर्मा अलीपुरा थाना पुलिस एवं भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा घंटे भर समझाने के बाद भी ग्रामीण जाम खोलने के लिए तैयार नहीं हुए और नारेबाजी करते रहे उसके पश्चात नौगांव एसडीएम एवं तहसीलदार बी पी सिंह की मौखिक घोषणा करने तथा नौगांव टीआई बैजनाथ शर्मा के मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक ओं के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया गया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला गया घायल महिला भगवती पाल के पति ने अधिकारियों के समक्ष रो-रो कर अपना दुखड़ा सुनाया संतोष पाल ने बताया कि उसका एक ही कच्चा मकान बना हुआ था कंपनी के कर्मचारियों ने सामान उठाने तक का भी उसे मौका नहीं दिया और पूरा मकान धराशाई कर दिया जिससे उसके खाने-पीने का राशन एवं जरूरी सामान दबकर नष्ट हो गया ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारा मुआवजे का पैसा नहीं मिलता तब तक हम मकानों को नहीं तोड़ने देंगे ग्रामीण तुलसीदास पाल हरिदास राम गोपाल पाल हरिश्चंद्र ओमी भदोरिया परमलाल पाल दयाशंकर राजपूत ने प्रशासन पर आरोप लगाया की एक और हमें हमारे मकानों का मुआवजा नहीं मिला वहीं दूसरी ओर हमारे ऊपर विरोध करने पर फर्जी मुकदमा अलीपुरा पुलिस द्वारा लगाया गया ऐसे में हम न्याय की उम्मीद प्रशासन से कैसे रखें उन्होंने कहा कि पीएनसी सुपरवाइजर अजय पाल सिंह भी ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती
: इस संबंध में एसडीएम बीवी गंगेले नौगांव का कहना है कि मुआवजा राशि की जो भी ग्रामीणों की समस्या है वह सीधे एसडीएम कार्यालय में अपने आवेदन लगाएं उनकी समस्या को जल्द निपटाया जाएगा
इस संबंध में नौगांव तहसील दार बी पी सिंह का कहना है की ग्रामीणों से बात कर जाम खुलवाया गया है जब तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होता तब तक फुल लाइन निर्माण का काम बंद रहेगा
इस संबंध में एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल का कहना है की जिन पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की है मैंने आवेदन ले लिया है जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,
कुलदीप वर्मा
साधना न्यूज़
बुन्देलीहलचल
+919171982882
कुलदीप वर्मा
साधना न्यूज़
बुन्देलीहलचल
+919171982882
0 टिप्पणियाँ