नियमों को खूंटी पर टांगकर प्राइवेट स्कूल में अवैध हॉस्टल का संचालन...

नियमों को खूंटी पर टांगकर प्राइवेट स्कूल में अवैध हॉस्टल  का संचालन...


छतरपुर जिले नौगांव में नवोदय विद्यालय के सामने राधा प्रिया प्राइवेट स्कूल संचालक द्वारा  बगैर शासकीय स्वीकृति लिए बिना अवैध रूप से राधा प्रिया हॉस्टल का संचालन किया जा रहा है। जिसमें नियमों के अनुसार अग्निशमन यंत्र, फर्स्टएड बॉक्स, नहाने एवं शोच जाने की व्यवस्था  स्टडी हॉल, मीनू के अनुसार भोजन व्यवस्था के साथ खेल का मैदान तक की सुविधा नहीं है।

जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी से बात की गई तो उनका साफ कहना था कि हमारे द्वारा किसी भी तरह के  हॉस्टल संचालन की स्वीकृति नहीं दी गई है और अगर कोई अवैध हॉस्टल संचालन किया जा रहा है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

शिवम साहू
   नौगाँव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ