*भदर्रा मेला महोत्सव मैं महिला पुरुष दंगल प्रितियोगिता*
हरपालपुर-नगर से दूर ग्राम पंचायत भदर्रा में मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दूर से गांव के लोग मेला देखने के लिए आया करते है।वही गांव में शानदार दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा, पंजाब,चंडीगढ़,कानपुर,महोबा,बाँदा,हमीरपुर, छत्तरपुर आदि स्थानों से पहलवानों ने पहुँचकर दंगल में पहुचकर दर्शकों का मनोबल बढ़ाया। दंगल प्रतियोगिता में हजारो की तादाद में पहुचे दर्शक।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुचे क्षेत्रीय विधायक के भाई गौराब दीक्षित पहुचे जहाँ मेला समिति के सदस्यों ने अतिथि का पुष्प मालाओ से स्वागत किया वही ढोल नागड़ो की धुन में पहलवानों ने अपना जलवा दिखाते हुए विजय प्राप्त की साथ मे दर्शकों ने भारी मात्रा में इनाम लगाते हुए पहलवानों का मनोबल बढ़ाया
मेला ठेकेदार लाखन सिंह यादव ने बताया गया हरियाणा पहलवानों को 2500 रु राशि प्रदान की गई चंडीगढ़ महिला पहलवानों को 2100 राशि दी गई
बुन्देलीहलचल
9171982882
बुन्देलीहलचल
9171982882
0 टिप्पणियाँ