जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मे नगरपालिका ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटवाया।
शाम तीन से चार बजे अचानक नगरपालिका कर्मचारियों रेलवे फाटक के पास और उसके उस पार चौराहे पे अतिक्रमण पर डंडा चला दिया। दुकानों के सामने रखे सामान को कब्जे में लेकर नगरपालिका में जमा कराया गया है।वही कुछ लोंगो की माने तो ये अतिक्रमण गरीबों के ऊपर भारी पड़ा जो छोटे दुकानदार थे उनका समान टैक्टर से ले जाया गया, वही बड़ी दुकानदार रसूखदारों को केबल मौखिक बोलकर चेतवानी दी गयी, अतिक्रमण अभियान से व्यापारियों में हड़कम्प मचा रहा और नगर पालिका कर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई। गुरुवार की शाम तीन से चार बजे नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी आशीष सौनाकिया स्वच्छता अधिकारी और शिवराम साहू सब इंजीनियर कुछ नगर पालिका कर्मी, रेलवे फाटक के उस पार दुकानों के बाहर रखे सामान को पालिका कर्मियों द्वारा अपने कब्जे में लिए जाने पर कई लोगों ने विरोधभी किया। यहा पालिका कर्मियों को शाशन के वाहन का दुरुपयोग करते हुए देखा गया मिठाई की दुकान पे एक जलती हुई आग की भट्टी को तोड़ने के लिए उन्होंने शाश्किये टैक्टर का इसतेमाल किया अगर भट्टी की आग से टैक्टर का नुकसान होता तो क्या होता पर पालिका कर्मी अपनी गुंडा गर्दी दिखा रहे थे, अगर कोई पालिका कर्मियों से रोकता उन्हें समझाने का प्रयास करता तो वो सफाई कर्मी महिलाओ को आगे करते हुए उनकी बेइज्जती करवाते नजर आए, दुकानदारों का आरोप है कि दुकान की सीमा में काउंटर पर रखे सामान को भी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पालिका कर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया।
वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे पी मिश्रा जी से बात की :- तो उन्होंने कहा कि हर दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा उन्होंने अतिक्रमण करने वाले लोगों से स्वेच्छा से ही अतिक्रमण हटाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि जो सामान जब्त किया गया है, सामान के स्वामी नगरपालिका कार्यालय में जुर्माना भर कर अपना सामान वापस ले सकते हैं।वही अतिक्रमण हटने के कुछ बाद दुकान दरों ने पुनः पहले जैसी दुकाने लगाना चालू कर दी,
कुलदीप वर्मा
बुन्देली न्यूज़
कुलदीप वर्मा
बुन्देली न्यूज़
0 टिप्पणियाँ