कोरोना विश्वव्यापी महामारी को देखते हुए समाजसेवी और जागरुक पत्रकारों का योगदान :-हरपालपुर
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन के बीच अपने घरों की ओर निकलने वाले गरीब, मजदूर और प्रवासी लोगों को जो अपनी कर्म भूमि छोड़कर अपनी जन्मस्थली को पैदल जा रहे लोंगो को हरपालपुर नगर के कुछ जागरूक पत्रकारों तथा समाजसेवियों के द्वारा उनके खाना पीने तथा उनके यथोकित व्यस्था कराई जा रही,वही समिति के लोंगो के द्वारा मजदूरों से निवेदन के साथ साथ आग्रह कर रहे है कि आपके खाने का इंतजाम हम लोग कर रहे हैं, बॉर्डर के उपर जो लोग पहुंच गए हैं, उन सभी लोगों को संदेश दे रहे कि घर आ जाइए। सबके लिए हम जगह-जगह खाने का इंतजाम कर रहे हैं। वही नगर पालिका भी गजह गजह जाकर गरीबो के लिए खाने का इंतजाम कर रही है। बुन्देली न्यूज़
0 टिप्पणियाँ