पंचायत चुनाव में पहली बार होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव, आपके लिए जानना जरूरी


पंचायत चुनाव में पहली बार होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव, आपके लिए जानना जरूरी

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2020में ही त्रिस्तरीय (ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य) पंचायत चुनाव होने हैं
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इसी वर्ष त्रिस्तरीय (ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य) पंचायत चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव तय समय यानी कि नवंबर-दिसंबर 2020 में ही होंगे| पंचायत चुनाव में पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विधानसभा में प्रयोग की गई मतदाता सूची का ही प्रयोग किया जाएगा। इस बार मतदाताओं को अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ साथ नोटा का विकल्प भी दिया जाएगा| इसके अलावा वे सभी अधिकारी जो पिछले तीन या उससे अधिक वर्षों से अपने गृह जिले में पोस्टेड हैं और चुनाव की प्रक्रियाओं से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं, उन्हें वहां से हटाया जाएगा| पिछली बार के पंचायत चुनाव चार चरणों में हुए थे, जबकि सुरक्षा कारणों से इस बार चुनाव पांच चरणों में हो सकते हैं।
पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी दल
पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां जिलों में अपने संगठन को मजबूत कर रही हैं। हर दल के लिए पंचायत चुनाव बेहद अहम रहने वाले हैं, क्योंकि 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में पंचायत चुनाव में जिसका ज्यादा प्रतिनिधित्व होगा, उसकी उतनी ही पकड़ मजबूत मानी जाएगी।
बुन्देली न्यूज़ 
www.bundelenews.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ