मैनपुरी से पैदल आ रहे मजदूरों के परिवार की प्रशासन ने कराई थर्मल स्कैनिंग,
प्रशासन ने मजदूरों को खाद्य सामग्री प्रदान कर कराई जाने की व्यवस्था,
|नौगांव
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इटावा मैनपुरी से पैदल चल कर अपने गाँव गौना करौला जा रहे मजदूर परिवारों को प्रशासन ने रोककर सभी की थर्मल स्कैनिंग करा कर जांच कराते हुए उनका स्वास्थ्य परिक्षण कराने के बाद नार्मल आने के बाद सभी मजदूरों को उनके गृह गाँव भेजने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था कराई|
लॉकडाउन के बाद से ही मुसीबतों का सामना कर रहे अधिकांश मजदूर पैदल ही कई किमी की दूरी नाप कर अपने घरों की की ओर जा रहे हैं। इटावा मैनपुरी में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर काम बंद होने से पैदल चलकर 23 मजदूर पैदल ही अपने गृह जिला टीकमगड के गाँव गौना करौला के लिए निकला लिए। इस दौरान मजदूर उत्तर प्रदेश के रास्ते होकर पैदल ही नौगांव तक पहुँच गये| मजदूरों के नौगांव पहुँचने पर प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर सभी 23 मजदूर एवं परिवार के लोगों का वीरेन्द्र कॉलोनी चौराहे पर स्वास्थ्य विभाग की रैपिड टीम से थर्मल स्कैनिंग कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद तहसीलदार बीपी सिंह, एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल , थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा सहित अन्य पुलिस स्टाफ ने सभी मजदूरों का डाटा कलेक्ट कर समाजसेवी अशोक तिवारी, मनोज साहू, शनि साहू की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी के लिए भोजन खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराई| इसके बाद प्रशासन ने सभी मजदूरों के जाने की व्यवस्था करते हुए कराई|
बुन्देली न्यूज़
बुन्देली न्यूज़
रिपोर्टर शिवम बुन्देली न्यूज़ नौगांव
0 टिप्पणियाँ