कलेक्टर व क्षेत्रीय विधायक और पूर्व विधायक की कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जनता से अपील।

कलेक्टर व  क्षेत्रीय विधायक, छतरपुर डीआईजी और पूर्व विधायक की कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जनता से अपील।

हरपालपुर।।छतरपुर जिला कलेक्टर  शीलेन्द्र सिंह,व महाराजपुर विधानसभा से क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित, छतरपुर डीआईजी विवेक राज व पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह(भवँर राजा)
 ने किया जिलेवासियों  व क्षेत्रवासियों व नगर और ग्रामवासियों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु  की अपील।खांसते व छीकतें समय  मुँह व नाक को ढ़के, हाथों को बार बार साबुन एवं स्वच्छ पानी से धोएं। भीड़-भाड़  से बचें। इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी  शासकीय चिकित्सालय में संपर्क करें। कोरोना के संक्रमण से भय की आवश्यकत नही है लोगों से अपील है कि सावधानी एवं सतर्कता  सोशल  डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। देशवासियों व प्रदेशवासियों व जिले व नगरवासियों से अपील है कि इन तरीकों को अपनाकर स्वयं को एवं परिवार को सुरक्षित रखें।
 सुबह 8 से 12 बजे तक ही दूध,फल, सब्जी और किराने की दुकान खुलेंगी। सभी ग्राहक एक दूसरे से 1 मीटर या 3 फ़ीट की दूरी बनाए रखें। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। शासन व प्रशासन आप सभी के लिए हर कदम पर पूरी तरह से तैयार है।
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ