कोरोना वीरों के सम्मान में प्रकाश पर्व 9 मिनिट की दीवाली,
उम्मीद की रोशनी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक जुटताका संदेश दिया सभी ने मिलकर दीये जलाये,
हरपालपुर में घरों के बाहर दीपावली जैसा दिखा नजारा
घरों में दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अँधेरे में रोशनी बिखेरी गई,
हरपालपुर। आज 5 अप्रैल रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है। उसका असर आज जिला छतरपुर के नगर हरपालपुर में सुबह से ही रात 9 बजे का इंतजार होने लगा था और रात को नगर में दीपावली जैसी दिए की रोशनी करने की तैयारियां कर घरों में रात 9 बजे घरों में दिए, दीप मालाएं व मोमबत्ती, मोबाईल फ़्लैश लाइट से उजियारा किया गया।आज रात्रि 9 बजे से लगातार 9 मिनिट तक घरों में लाइटों को बंद कर इस दौरान दिए, मोमबत्ती से और मोबाईल फ़्लैश लाइट व बच्चों ने पटाखे व फुलझड़ी जलाकर अँधेरे में रोशनी बिखेरी गई।
बुन्देली न्यूज़
बुन्देली न्यूज़
0 टिप्पणियाँ