लोग पुलिस से जान बचाकर खुद जान को जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार...

बड़ी खबर#नौगांव/---

लोग पुलिस से जान बचाकर खुद जान को जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार...

नौगांव:-कोरोना वायरस के चलते एक ओर पुलिस, प्रशासन स्वास्थ्य कर्मचारी बगैर अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। और देश मैं पूरी तरह लॉक डाउन का पालन हो सके जिसके लिए राज्य एवं जिला सीमाओं पर चैकिंग पॉइंट बनाये गए हैं। जहां 24 घंटे पुलिस तैनात है। वही कुछ गैर जिम्मेदार लोग शासन के आदेश का पालन न करते अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। 

ताजा मामला गरौली चौकी अंतर्गत धसान नदी के फिल्टर प्लांट के पीछे स्टॉप डैम का हैं। जहां कुछ लोग टीकमगढ़ की ओर से पैदल एवं मोटरसाइकिल से नदी पार करते देखे जा रहे हैं। जब लोगों से पूछा गया कि यहां से क्यों निकल रहे हो तो लोगों को कहना है कि पुल पर पुलिस लगी हुई है। हालांकि मामले की जानकारी लगते हुए गरौली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने मौका स्थल पर पहुंचकर लोगों को सख्त हिदायत दी साथ ही स्टॉप डैम पर एक आरक्षक को निगरानी के लिए तैनात कर दिया।

    शिवम साहू 
बुन्देली न्यूज़ नौगांव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ