सड़क पर 20,20, के नोट हवा में उड़ाकर भागे बाइक सवार । अराजकतत्वों ने नोट फेककर फैलाई दहशत।

सड़क पर 20,20, के नोट हवा में उड़ाकर भागे बाइक सवार । अराजकतत्वों ने नोट फेककर  फैलाई दहशत

अज्ञात बाइक सवारों ने थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर 20,20 रुपये के नोट सड़क पर  फेंककर लॉकडाउन में फैलाई दहशत। नोट फेंकने वाले पुलिस पकड़ से दूर।

हरपालपुर। जहाँ देश कोरोना संक्रमण जैसी विश्वव्यापी  आपदा से जूझ रहा है। कोरोना वायरस के चलते कई शहरों में नोट फेंके जाने के मामले सामने लगातार आ रहे है ऐसा ही एक मामला जिला छतरपुर के नगर हरपालपुर में  शनिवार की सुबह नौगांव  मेन रोड़ पर स्थित गैस एजेंसी के पास बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने सड़क पर 20,20 रुपये के हजारों  नोट सड़क पर फेंके जाने का मामला सामने आया है। सड़क पर जब नगर के  लोगों  और राहगीरों ने नोटों को  सड़क पर बिखरे हुए  देखा आनन-फानन में उठाकर इधर उधर होने लगे वहां से पुलिस थाना 500 मीटर की दूरी पर है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई है। कोरोना के संक्रमण से नगरवासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने नोटों को सेनेटाइज कर नोटों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की  लेकिन इस बात का पता नही चला कि यह नोट सड़क पर किसने फेंके नोट फेंकने वाले पुलिस की पकड़ से अभी दूर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ