छतरपुर! आज 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिले

छतरपुर! आज 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिले 
में,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.विजय पथोरिया द्वारा अवगत कराया गया है,
छतरपुर जिले मे क्षेत्र अनुसार पाए गए एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज़ की सूची निम्नानुसार है -

● ग्राम कैंथोकर - 3 

● ग्राम कालापानी -13

● लवकुशनगर(शहर के वार्ड क्रमांक दो) - 2 

● ग्राम कूँड़-3 

● ग्राम पनागर-1

● ग्राम राजपुरा -2

● खजुराहो (वार्ड क्रमांक 7) - 1

पूर्व मे नौगांव शहर की बजरंग कॉलोनी और ग्राम कैथोकर मे पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को रिकवरी उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसलिए जिले मे एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज़ की संख्या 25 है।

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ