छतरपुर जिले के कोरोना पॉजिटिव पहले मरीज की घर वापसी

छतरपुर जिले के कोरोना पॉजिटिव पहले मरीज की घर वापसी 

कलेक्टर द्वारा ग्राम कैथोकर का किया निरीक्षण
 हरपालपुर नगर के निकटवर्ती ग्राम में पाये गए जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ किए जाने पर एवं रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसकी घर वापसी हो गई है प्रशासन द्वारा उसको ग्राम कैथोकर छोड़ा गया। ग्राम कैथोकर में आते ही क्षेत्र  में खुशी का माहौल व्याप्त हैं। जबकि उस पहले मरीज के खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई गई थी लेकिन उसके स्वस्थ घर वापस आने पर क्षेत्र एवं नगर में राहत की सांस मिली कलेक्टर छतरपुर शीलेंद्र सिंह द्वारा ग्राम कैथोकर के क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और  उसके बाद घर  वापस आते ही कुछ देर के लिए  नगर में रुके जहां पर  दैनिक जागरण संवाददाता दीपू सोनी के  द्वारा स्वनिर्मित पी वी सी मास्क कलेक्टर को प्रदान किए  और  जिले में  जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित  मरीजों के बीच  कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए निशुल्क मास्क  का वितरण किया गया कलेक्टर छतरपुर द्वारा दैनिक जागरण संवाददाता को बधाई देते हुए कोरोना संक्रमित लोगों के बीच कार्य कर रहे सामाजिक संस्थाओं की प्रशंसा की लेकिन कलेक्टर का कहना था कि अभी अपने क्षेत्र से कोरोना का संक्रमण टला नहीं है और इस क्षेत्र में गंभीरता दिखानी पड़ेगी इसमें नगर एवं क्षेत्र वासियों का भी सहयोग अपेक्षित है घर पर रहें सुरक्षित रहें इसी लक्ष्य से कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है और कलेक्टर छतरपुर अपने काफिले के साथ जिसमें एसडीएम बीवी गंगेले एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल  जनपद सीईओ डॉ हरीश केसरवानी टीआई दिलीप कुमार पांडे एवं सब इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव एवं सब इंस्पेक्टर विकास गहरवार एवं सदर पटवारी आशीष पांडे अंशु भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ