मानव सेवा ही नारायण सेवा संजू बाबा।

पोस्टमैन ने अपनी सैलरी से जरूरतमंदो तक राशन व कपड़े पहुँचाये।

मानव सेवा ही नारायण सेवा संजू बाबा।

हरपालपुर। देश मे कोरोना संक्रमण विश्वव्यापी जैसी आपदा की घड़ी में देश मे गरीब असहाय निराश्रित व दिहाड़ी मजदूरों को खाना व राशन की उपलब्धता नही हो पा रही है। ऐसे वक्त में समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदो को राशन उपलब्ध  करा रहे है। नगर हरपालपुर में लोगो के बीच मसीहा बनकर  भारतीय डाक खाना हरपालपुर में पदस्थ पोस्टमैन संजू बाबा ने अपनी सैलरी से राशन खरीदकर जरूरतमंदो तक आज रविवार को घरों में जाकर राशन सामग्री वितरित की। हरपालपुर डाक खाना में पदस्थ पोस्टमैन संजू बाबा जो हरियाणा राज्य के रोहतक जिले के रहने वाले है और जिला छतरपुर के नगर हरपालपुर में पोस्टमैन के पद पर पदस्थ है।

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ