डॉ ने नवजात बच्चे को दिया जीवनदान।

डॉ ने नवजात बच्चे को दिया जीवनदान।

   हरपालपुर,
जीवन शब्द के अन्तर्गत सारी सृष्टि समाई है।जीवन की सार्थकता ही अनमोल है  जीव को नया जीवन प्रदान करना भले ही इंसान के हाथ में नहीं है। लेकिन इसे संरक्षण प्रदान करना व इसे सहेजना मनुष्य के हाथ में जरुर है। इसी कड़ी में धरती के भगवान कहे जाने बाले डाक्टर ने  नवजात शिशु को नया जीवन प्रदानं किया है। कही ना कही डाक्टर ने ठहरती सासों को सहेजते हुए निरताता दी और नवजात को जीवन का अमूल्य उपहार दिया है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत कैथोकर निवासी प्रभा पति पवन रैकवार को प्रसव पीड़ा होने से अपने वह सुबह 9 बजे परिजनों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुँची अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स व डॉ जगदीश अहिरवार ने महिला को देखकर इलाज किया और परिजनों को कहा कोई दिक्कत वाली बात नही जब महिला को पेट मे दर्द और तेज हुआ तो लगातार डॉ एवं स्टाफ के अथक प्रयास के बाद जाकर महिला ने बच्चे को जन्म दिया जिसमें जन्मे शिशु की हालात नाजुक देखकर लगा कि शिशु की सांसें थम गई लेकिन अस्पताल में पदस्थ डॉ जगदीश ने लगातार शिशु को बचाने के लिए घंटो कोशिश करते रहे और उनकी कोशिश कामयाब रही, डॉ के इस कार्य से शिशु को नया जीवन मिला है। ऐसे मामले में डॉ का कहना है कि की ऐसे मामले में शिशु को संक्रमण की बहुत अधिक संभावना होती है। साथ ही कोरोना महामारी के चलते समय पर इलाज करने में काफी मुश्किलें थी। अब जच्चा बच्चा पूर्ण रूप से दोनों स्वस्थ्य है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ