धूल भरी आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश

धूल भरी आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश
तेज आंधी में टूटे लाइट के खंभे व पेड़

ब्रेकिंग न्यूज/हरपालपुर/ आज गुरुवार को दोपहर के समय  मौसम का मिजाज बिगड़ा ।तेज हवा के  साथ आँधी तूफान के साथ हो रही तेज बारिश । आँधी के साथ बिजली की चमक के साथ हुई बारिश प्री मानसून होने के संकेत मिलने लगे। तेज तूफान से लोगों के दुकान के बाहर लगे तीन सेड व पेड़ो की डाले टूट गयी। तेज आंधी में नगर के राठ रोड़ पर  हाइवे किनारे लाइट के खंभे टूरकर सड़क पर गिरे। व लोगों के घर के तीन टप्पर व घर की दीवारें गिर गयी लोग कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन में आपदा से जूझ रहे है लोग और ऊपर से इंद्र देव कहर ढा रहे है आज आई तेज हवा के साथ आंधी तूफान में लोगो को नुकसान हुआ है। मिहीलाल शिवपाल यादव, पवन रावत इन लोगों के घरों में  इस तूफान से नुकसान हुआ है।
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ