हरपालपुर कहां-कहां कंटेनमेंट जोन,
छतरपुर जिले के हरपालपुर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है।
फिलहाल छोटे से कस्बे हरपालपुर में अभी चार कंटेनमेंट जोन हैं। जो कि नगर के मुख्य एरिया है जैसे कि हरिहर रोड कपास मिल और राजपूत कॉलोनी इतना होने पे भी लोग सावधानी नही बरत रहे चाहे वो सब्जी मंडी हो या फिर कोई सरकारी दफ्तर,
हरपालपुर में कोरोना वायरस का पहला मामला 8 जुलाई को निकला था उसके बाद जैसे नगर मैं कोरोना विस्फोट ही हो गया हो18 हजार की जनसंख्या बाले नगर मैं आज दिनांक 28 जुलाई तक 11 मामले आ चुके है हालांकि इनमें दो मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है, पहला मरीज गुप्ता परिवार का था जो कि वॉर्ड नंबर 2 का रहने बाला है ठीक उसी क्रम मैं नामदेव परिवार की महिला जो कि गैस एजेंसी के पीछे रहने बाली, वॉर्ड नंबर 5 मैं चौरासिया परिवार के तीन सदस्य,कपास मिल वॉर्ड नंबर 7 मैं सोनी परिवार का एक सदस्य हालांकि की वो ठीक होकर घर लौट चुका हैं, वॉर्ड नंबर14 मैं राय साहब,वॉर्ड नंबर 11 मैं जैन परिवार वॉर्ड नंबर 6 मैं तीन सदस्य अग्रवाल समाज, वॉर्ड नंबर 6 सरकारी कर्मचारी,
इतने के बावजूद भी हरपालपुर के लोग सावधानी नही बरत रहे आखिर क्यों अपनी जान के साथ दूसरों की जान को खतरे मैं डाल रहे है, इसके अलावा सैकड़ा भर से ज्यादा लोंगो को कोरेन्टीन कर चुकी है प्रशासन
वही जिला छतरपुर मैं अभी तक कोरोना से 6 मौते हो चुकी है,
पॉजिटिव केस आज 48 कुल 303 है,
आज मौते 3 है टोटल 6
स्वाथ्य हुए मरीज आज 13 कुल 157
सक्रिय मरीज 140 है, लगातार जांचे हो रही है स्वाथ्य विभाग की तरफ प्रशासन पूरी मुस्तेदी से अपना काम कर रही है, कंही ना कंही जनता लापरवाही बरत रही है जिसके कारण कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,
बुन्देली न्यूज़
बुन्देली न्यूज़
0 टिप्पणियाँ