ब्रेकिंग न्यूज़
नौगांव में 3, हरपालपुर में 6, गढ़ी मलहरा में 2 एवं महाराजपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव वही हरपालपुर के पॉजिटिव जैन परिवार के सदस्य की मौत
नगर हरपालपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति प्रकाश चंद्र जैन तनय हुकुमचंद जैन वार्ड नं 11 को कल सागर के लिए रैफर किया गया था जहाँ दोपहर 1:30 बजे उनकी मौत हो गई।
आज आयी कोरोना जांच रिपोर्ट से नगर मैं दहशत का माहौल, मौके पे पुहंचा प्रशासनिक अमला नौगाँव तहसीलदार भानुप्रताप जी, सदर पटवारी अंशू पांडेय नगरपालिका इंजीनियर गगन सूर्यवंशी तथा स्वाथ्य विभाग के अधिकारोयीं ने जनता से अपील करते है बोला कि सावधानी बरतें, पर जनता को कहा फर्क पढ़ता वो सभी नियमो को दरकिनार करते हुए पहले की तरह रोज मर्रा के काम काज मैं व्यस्त
सभी से निवेदन है सावधान एवं सतर्क रहें नियमों का पालन करें।
बुन्देली न्यूज़
बुन्देली न्यूज़
0 टिप्पणियाँ