महाराजपुर विधायक ने जो कहाँ वह कर दिखायासरसेड से चपरण रोड एवं नवीन प्राथमिक शाला व सीसी रोड और तोरण द्वार का भूमि पूजन

ब्रेकिंग न्यूज़ हरपालपुर  
महाराजपुर विधायक ने जो कहाँ वह कर दिखाया
सरसेड से चपरण रोड  एवं नवीन प्राथमिक शाला व सीसी रोड और तोरण द्वार का भूमि पूजन
 महाराजपुर विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने हरपालपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरसेड  एवम ग्राम पंचायत रानीपुरा जनपद पंचायत नोगाव में विकाश कार्यो की सौगात दी  
कार्यक्रम में बोलते हुए बिधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में चपरण के ग्रामीणों द्वारा रोड नही तो बोट नही चुनाव का बहिष्कार किया था उस समय जितने पर रोड बनबाने का बायदा किया था जो सोमबार को भूमि पूजन कर  दिया गया रोड बनकर तैयार हो जाएगी  एवम शिव मंदिर सरसेड में स्वागत द्वार सीसी रोड ओर मेला स्थल का मैदान समतली करण करवाया जाएगा ग्रामपंचायत रानीपुरा में स्वागत द्वार    का भूमि पूजन एवमसीसी रोड और नवीन प्राथमिक शाला का लोकार्पण किया लोक डाउन की बजह से 116 गावो के नलजल योजना के पेंडिंग पड़े हैं लेकिन विधानसभा के बिकाश में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी
कार्यक्रम में विनोद दीक्षित पूर्ब मंडी अध्यक्ष  नत्थू यादव मंडी डायरेक्टर रज्जु महाराज लोकेंद्र सिंह लाहदरा बाले धीरज सिंह देव सिंह राघवेंद्र सिंह शिवानंद तिवारी नगर अध्यक्ष चंदन सिंह छोटेलाल बिष्णु स्वरूप नायक दीपेंद्र सिंह बुंदेला एवं हरपालपुर टीआई दिलीप पांडे सदर पटवारी आशीष पांडे सहित  सैकड़ों  कार्यकर्ता सहित ग्रामीण रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ