नोएडा में फ़लसब्जी बेचने का काम करने वाला से वृद्ध निकला कोरोना पॉजिटिव,
जांच रिपोर्ट आने पर भेजा गया जिला अस्पताल
नोएडा के सदानतपुर में वृद्ध बेचता था सब्जी
बुखार सर्दी के शिकायत पर निजी अस्पताल निजी पैथॉलॉजी में कराई थी जांच
प्रशासन ने निजी क्लीनिक ,पैथॉलॉजी लैब को किया सील
हरपालपुर। 15 दिन पहले नोएडा से आया एक वृद्ध इधर-उधर घूमता रहा। कोरोना के शुरुआती लक्षण होने के बावजूद वह झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज कराता रहा । निजी पैथॉलॉजी में जब आराम नहीं मिला तो उसने सरकारी अस्पताल में जांच कराई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वृद्ध को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उधर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध के आसपास के एरिया को सील करा दिया है। पूरा एरिया कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है इतना ही नहीं जिस झोलाछाप डॉक्टर के यहां वृद्ध ने इलाज कराया था और जिस लैब में जांच कराई थी उसे भी सील कर दिया गया है। वृद्ध के संपर्क में आने वाले 9 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। निजी कलीनिक के डॉक्टर एवं लैब संचालक को 14 दिनों के लिये क्वारन्टीन सेंटर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड क्रमांक 1 लहचुरा रोड का रहने वाला एक 55 वर्षीय वृद्ध करीब 15 दिन पहले नोएडा के सदानतपुर से आया था। नोएडा से आने के दौरान उसे हल्का बुखार था लेकिन वह सरकारी अस्पताल जांच कराने नहीं गया बल्कि सक्सेना क्लीनिक से दवा लेकर खाता रहा। 30 जून को एक तेरहवीं के कार्यक्रम में भी शामिल होने वृद्ध राठ गया था। राठ से लौटने के बाद भी उसे बुखार में आराम नहीं हुआ। 3 जुलाई को निजी कलीनिक के डॉक्टर की सलाह पर लहचूरा रोड़ पर स्थित एक निजी पैथोलॉजी में टाइफाइड की जांच कराने गया था और 4 जुलाई को सरकारी अस्पताल जांच कराने पहुंचा। जांच के लिए सैंपल लेने के पश्चात उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। जैसे ही 2 दिन बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई वैसे ही प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। तत्काल वृद्ध के रहने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है और बैरिकेट्स लगाकर उस क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है ।तहसीलदार वीपी सिंह,बीएमओ रविन्द्र पटेल ,डॉ मनोज अहिरवार डॉ सुनील राजपूत डॉ मनीष गुप्ता मेडिकल टीम सहित पटवारी हरनारायण शर्मा,आशीष पांडे ने पैथोलॉजी व निजी क्लीनिक को सील कर दिया है।
बच्चियां पढ़ाती है ट्यूशन, घर में है किराना दुकान
वृद्ध के परिवार में 6 सदस्य हैं। वृद्ध की बच्चियां बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है इतना ही नहीं घर में किराना दुकान भी संचालित होती है। 15 दिनों में ना जाने कितने लोगों ने वृद्ध के घर की किराना दुकान से सामान खरीदा होगा और जो बच्चे पढ़ने आते हैं वह कितने लोगों के संपर्क में न आए होंगे। परिवार के सदस्यों से जानकारी ली गई तो जानकारी देने के बजाय सदस्य लड़ाई करने पर आमादा हो रहे हैं। 15 दिनों से कोरोना जैसी गंभीर बीमारी लेकर अपने साथ घूम रहा वृद्ध न जाने कितने लोगों के संपर्क में आया होगा। वृद्ध नोएडा के सदानतपुर में फलसब्जी बेचने का काम करता था यदि वृद्ध की लापरवाही भारी पड़ती है तो न जाने कितने लोगों तक यह बीमारी फैल जाएगी।
निजी पैथॉलॉजी में रोजाना होती मरीजो की जांच
लहचूरा रोड़ पर स्थित एक निजी पैथॉलॉजी लैब को सील कर दिया गया हैं क्यों 3 जुलाई को यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीज टाइफाइड की जांच कराने आया था। जिसे प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि सील किया हैं। तीन तारीख के बाद कितने मरीजो की लैब में जांच हुई इस जानकारी लैब संचालक से ली जा रही है,
कुलदीप वर्मा
बुन्देली न्यूज़ साधना न्यूज़
कुलदीप वर्मा
बुन्देली न्यूज़ साधना न्यूज़
0 टिप्पणियाँ