गांजे के साथ पुलिस ने तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ा

गांजे के साथ पुलिस ने तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ा


 खंडवा जिले के पंधाना पुलिस को फिर एक बार और बड़ी सफलता हासिल हुई है, खंडवा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल नं. एमपी 12 एम जे 4059 पर ले जा रहे अवैध गांजा 5 किलो 750 ग्राम बरामद कर किशन पिता अनोखी यादव जाति बेलदार उम्र 24 साल निवासी खरगोन जिला का होना बताया गया है को पंधाना पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया, 
पुलिस ने धारा 8/20  एन डी पी सी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया, गांजे के साथ पकड़े गए तस्कर से और पूछताछ की जा रही है,
 
       बुन्देली न्यूज़
पंधाना खंडवा मध्यप्रदेश 
संवाददाता दीपक सिसोदिया
मोबाइल नम्बर 7974988713

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ