रेलवे के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों ने की हड़ताल , पूरी वेतन न मिलने के लगाय आरोप:-खजुराहों

रेलवे के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों ने की हड़ताल , पूरी वेतन न मिलने के लगाय आरोप


कोरोना काल मे घर चलना पहले ही मुश्किल हो रहा था अब विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो की रेलवे सफाई कर्मी द्वारा कम वेतन देने पर हड़ताल जारी की जिसमे सफाई कर्मियों ने सुपरवाइजर पर रुपये काटने के आरोप लगाए 25  सफाई कर्मीयो की वेतन रेलवे के ठेकेदार एवम सुपरवाइजर की मिली- भगत से दैनिक वेतन भोगी-सफाई कर्मियों का वेतन के काटकर दिया जा रहा हैं ,हड़ताल पर बैठी महिला  सफाई कर्मी किरण वाल्मीकि ने सुपर वाइजर पर रुपये काटने के आरोप लगाए हैं जिससे रेलवे स्टेशन की सफाई कार्य पर रोक लगा दिया और अपनी पूरी वेतन मिलने के लिए अड़ गए हैं जिससे उनको परिवार का भरण पोषण हो सके। कोरोना काल जैसी विपदा में सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी भली भाँते से करते आये हैं । सुपरवाइजर द्वारा  उसको पुरुकृत करने की बजय उनका वेतन काट दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी दूसरी भर्ती नही होने देंगे न ही कार्य किया जायेगा जब तक हमारी मांगे पूरी न हो हम प्रतिदिन रेलवे में हड़ताल पर बैठेंगे,, इस हड़ताल में उनके साथ दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमे मुख्य तौर पर किरण वाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि, शनी वाल्मीकि एवम उनके सहकर्मी भी उपस्थित थे।

बुन्देली न्यूज़


वाइट - किरन वाल्मीकि सफाईकर्मी । 

वाईट - दीपक सिंह सुपरवाइजर ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ