पारिवारिक रंजिस के चलते मामूली विवाद पर चली गोली

बड़ी खबर


पारिवारिक रंजिस के चलते मामूली विवाद पर चली गोली

मौके पर महिला की मौत,दूसरा घायल

नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पुत्तरया में शाम 6 बजे के लगभग मूर्ति विसर्जकन से लौटे ओर माता के पंडाल में वैठे हुए थे तभी श्रीपत पाठक आया और हंसने लगा तभी ओम प्रकाश ने कहा कि क्यों हंस रहे हो इसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे विवाद को बढ़ता देख उसी समय उमेश पाठक इंद्रेश, श्रीपत पाठक, कैलाश, विनोद, प्रमोद लाठी डंडे लेकर निकले और कट्टे से फायर कर दिया इस घटना में दिनेश पाठक की बहन लक्ष्मी बाजपेयी पति विशाल बाजपेयी के सर में गोली लगने से मौत हो गयी तो वहीं दिनेश पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नौगांव अस्पताल पहुंचाया
नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पुतरया की घटना


शाम 6 बजे के लगभग का मामला।


पुलिस मामले की जांच में जुटी।



बाइट -दिनेश पाठक मृतक का भाई

 बाइट -डॉक्टर रविंद्र पटेल बीएमओ नौगांव
 बाइट -के के खनेजा थाना प्रभारी नौगांव

रिपोर्टर शिवम साहू नौगांव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ