हरपालपुर/बिना मास्क लोगों पर प्रशासन ने की जुर्माने की कार्यवाही

बिना मास्क लोगों पर प्रशासन ने की जुर्माने की कार्यवाही
पुलिस बल नगर परिषद अमले ने की सँयुक्त कार्यवाही 

-:हरपालपुर में कटे बिना मास्क लगाये 47 लोगों के चालान -
कलेक्टर  शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश के बाद हरपालपुर थाना प्रभारी याकूब खान पुलिस बल के साथ और नगर परिषद सीएमओं संजय सिंह की मौजूदगी में सँयुक्त अमले बाजार सहित बसों में देखा गया और बिना मास्क लगाये सफर करने वालो के साथ ग्राहक और दुकानदारों के चालान कटे। उन्होने चार घंटे तक बिना मास्क लगाये वालों पर नजर रखी और ५० लोगो के ५ हजार रूपये के चालान काटे।
नगर के नेहरू गेट मुख्य बाजार सहित पूरे नगर में चलानी कार्यवाही के साथ लोगो कोरोना से बचाव के लिये मास्क लगाने की समझाई से साथ 100 रुपये जुर्माने की कार्यवाही की गई।
नगर में बिना मास्क लगाने वालों लोगों के लिये प्रशासन द्वारा अस्थाई जेल का निर्माण छात्रवास में किया गया। कार्यवाही का पहला दिन होने के चलते आज प्रशासन द्वारा बिना मास्क के लगाये लोगों के साथ थोड़ी राहत बर्ती गई ।

बुन्देली न्यूज़ संपादक
कुलदीप वर्मा
+919171982882

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ