उप जिला अधिकारी सीओ सिटी महिला कोतवाली प्रभारी शहर कोतवाल सहित शहर का किया भ्रमण

उप जिला अधिकारी  सीओ सिटी महिला कोतवाली प्रभारी शहर कोतवाल सहित शहर का किया भ्रमण


भ्रमण के दौरान सड़क  के दोनों और अतिक्रमण किए हुए लोगों को समझाया और हिदायत दी,


महोबा आज उप जिला अधिकारी राजेश कुमार यादव सीओ सिटी कालू सिंह शहर कोतवाल विजय सिंह ने टीम सहित शहर के मुख्य चौराहों का भ्रमण कर सड़क को अतिक्रमण किए हुए लोगों को प्रेम पूर्वक और बलपूर्वक समझाया और सड़क किनारे आड़े तिरछे  वाहन लगाएं व्यक्तियों को समझाया की आड़े तिरछे वाहन  न लगाएं वहीं उन्होंने उन दुकानदारों को भी हिदायत दी जो  दुकानदार अपनी दुकान सड़क पर फैलाए हुए लगाए  थे उनको भी उन्होंने हिदायत देते हुए समझाया की आप अपना सामान दुकान के अंदर लगाएं नहीं तो दोबारा आपका चालान कर दिया जाएगा यहां तक की उप जिला  अधिकारी राजेश यादव ने दुकानदारों को प्रेम पूर्वक समझाया की यातायात बाधित ने हो जिससे जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़े  नहीं तो दोबारा आपका  चालान के साथ-साथ जुर्माना भी कर दिया जाएगा  वही यह टीम आल्हा चौक होते हुए रोडवेज परमानंद तिराहा जिला अस्पताल चूड़ी वाली गली प्राइवेट स्टैंड शुक्रवारी बाजार होते हुए पुनः अपने स्थान की ओर चले गए,

बुन्देली न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ