हरपालपुर क्षेत्र मे बन रही जनसहयोग से गौ शाला,

गौ सेवा ईश्वर की सेवा के समान। संत मसान महाराज अघोरी बाबा,

हरपालपुर क्षेत्र मे बन रही जनसहयोग से गौ शाला,

हरपालपुर। नगर से सटे ग्राम गुड़ो में  ग्रामीणों की पहल व इसके अलावा ग्राम पंचायत हेतु एवं क्षेत्र के अन्य आवारा पशुओं को संरक्षित हेतु  गौ आश्रय स्थल का निर्माण का कार्य संत मसान बाबा महाराज के द्वारा प्रारंभ किया गया,
बड़ी संख्या में सड़कों पर घूम रहे गोवंश हादसों की वजह बन रहे हैं।


 गोवंशों से टकराकर कई लोग जान गंवा चुके हैं।
 कई बार खुद गोवंश हादसे का शिकार हो जाते हैं।
 इस पहल को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों की मदद से महाराज  जी की सराहनीय पहल से ग्रामीणों में उत्साह व खुशी का माहौल है।

महाराज सभी से आग्रह करते हुए अपील कि हैं

आप सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करे इस धार्मिक कार्य मैं जो जिस लायक हो वैसा सहयोग करे,
कोई गायों के लिए भूसा दे दे,
कोई आवारा घूम रहे जानवरों को इस गौ शाला मैं पुहंचा दे, कोई शारीरिक पारिश्रमिक दे देता हैं तो कोई आर्थिक रूप से इस पावन कार्य मैं सहयोग दे,


बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ