अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड़ में नौगांव टीआई संजय बेदिया !

ब्रेकिंग न्यूज़ नौगांव

अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड़ में नौगांव टीआई संजय बेदिया !

एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन पर नौगांव टीआई संजय बेदिया की कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप अवैध कट्टा कारतूस सहित 1 आरोपी को दबोचा !

थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना लगी की पप्पू कॉलोनी गरौली रोड पर एक व्यक्ति अवैध कट्टा लिए किसी वारदात करने की फिराक में घूम रहा है !

तत्काल ही एएसआई मनोज गोस्वामी के नेतृत्व में दल को रवाना किया पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया !

आरोपी कमलेश सोनकिया पिता हरनारायण सोनकिया उम्र 52 वर्ष निवासी पप्पू कॉलोनी नौगांव !

आरोपी के ऊपर 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया !

इस कार्रवाई में एएसआई मनोज गोस्वामी ,आरक्षक मुकेश बिल्थरे , आदित्य सिंह परिहार , अजय साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ