सर्वोपरि धर्म है गौ सेवा। अघोरी बाबा,

सर्वोपरि धर्म है गौ सेवा। अघोरी बाबा,



हरपालपुर।नगर के गुड़े गांव के रहने वाले अघोरी बाबा ने गौ सेवक के रूप में सामने आए है जो गांव में  गौशाला निर्माण के लिये लोगो के सहयोग की अपील की है।
नगर के मैंन रोड पर जख्मी हालत में सड़क के किनारे गौवंश पड़ा था जिसकी सूचना अघोरी बाबा को लगी उन्होंने तत्काल  डॉ को ले जाकर उपचार करवाया साथ ही गौ वंश को गौशाला ले गये।
अघोरी बाबा का कहना है गौ सेवा सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने गौसेवा के लिये गौशाला निर्माण का बीड़ा उठाया है साथ ही समाज सेवको से सहयोग की अपील की है,


बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ