पटाखे जलाने को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट,

पटाखे जलाने को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट,
नगर के मैन रोड़ पर मंगलबाज़ार इलाके में सोमवार दीपवाली की रात  को पटाखे  जलाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर हाथपाई हुई।
नगर के दोनों प्रतिष्ठित व्यापारी परिवारों में विवाद होना कौतूहल का विषय बना

दिवाली की रात  सोनी के परिवार की बच्चियां पटाखा जला कर दीपावली मना रही थी। जहां पड़ोस में  रूसिया परिवार के बच्चे पटाखा छोड़ रहे थे। साथ अन्य मुहल्ले कॉलोंनी में करीब एक दर्जन से अधिक किशोर पटाखा बुला रहे थे।
इसी दौरान पटाखे जलाने को लेकर सोमवार  की देर रात कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। जिसमें पटाखे जलाने  आये किशोरों को चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कि अन्य कॉलोंनी के युवक आकर पटाखे जलाकर कर सोनी परिवार के बाहर फेंक रहे थे।
 विवाद की सूचना पर एसआई कोल  आरक्षक हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच जांच कर मामले को शांत कर मामले की शिकायत थाने में करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ