मार्कफेड गोदाम एसडीएम विनय द्विवेदी में किया निरीक्षण

मार्कफेड गोदाम एसडीएम विनय द्विवेदी में किया निरीक्षण


 ,टोकन व्यवस्था से खाद वितरण का किया निरीक्षण 





किसानों बैठने को छाया पानी इतंजाम से संतुष्ट नज़र आये sdm,

हरपालपुर। जिला कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर नौगॉव एसडीएम विनय द्विवेदी  द्वारा गुरुवार को हरपालपुर  कृषि उपज मंडी में स्थित मार्कफेड गोदाम के  उर्वरक विक्रय केंद्र काउंटर का राजस्व कृषि अमले के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा  किसानों को  खाद लेने में कोई परेशानी का न हो उर्वरक काउंटर पर किसानों की भीड़ कम थी। जिस आसानी से किसानों को अन्नदाता एनपीके यूरिया का वितरण किया पोस मशीन से किया जा रहा  साथ निजी खाद उर्वरक विक्रेता किसानों को टोकन पर्ची काट कर अपने गोदामों से खाद का वितरण कर रहे।
 एसडीएम ने गोदाम प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह चंदेल व कृषि अधिकारियों की निगरानी में किसानों को उर्वरक वितरण की व्यवस्था से संतुष्ट नज़र आये।
व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने पर सराहा केंद्र पर किसानों की कम भीड़ को लेकर जानकारी ले तो गोदाम प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों आई डीएपी की रैक से 150 टन डीएपी खाद का किसानों को वितरण किया जा चुका है। जिस से यहाँ डीएपी खाद के लिये ज्यादा मारामारी नहीं पर अभी कम संख्या  किसान डीएपी की मांग कर रहे हैं तो उनको यूरिया,एनपीके  अन्नदाता सुपर फास्फेट विकल्प के रूप दिया जा रहा हैं।   वितरण स्थल छाया  स्वच्छता सहित आवश्यक व्यवस्था दिखी ।
मार्कफेड गोदाम सहित निजी उर्वरक विक्रेताओं की स्टॉक की जानकारी। किसानों को उर्वरक वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस ध्यान रखने के निर्देश दिये। 
एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मार्कफेड गोदाम प्रभारी सूर्यप्रताप चंदेल,कृषि अधिकारी एस के मिश्रा, बीजे सिंह ,पटवारी आशीष पांडेय मौजूद रहे।


बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ