पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को याद कर उमंग उत्साह से बच्चों ने मनाया बाल दिवस --

पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को याद कर उमंग उत्साह से बच्चों ने मनाया बाल दिवस -- 

ब्रह्माकुमारीज हरपालपुर,


 आज बाल दिवस पर ब्रह्माकुमारीज  हरपालपुर सेंटर पर बच्चों के लिए किया गया कार्यक्रम। जिसमें बच्चों ने बहुत खुशी के साथ आज का दिन मनाया।
बच्चों के लिए एक्टिविटी भी कराई और साथ ही खेल खेल में विशेष गुणों को सीखने के लिए प्रेरित किया नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने चाचा नेहरू जी के बारे में कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की। इस मौके पर हरपालपुर सेंटर प्रभारी ब्रह्माकुमारी आशा बहन जी ने कहां कि हम भी अपने देश के महान हस्तियों की तरह अपने जीवन में कुछ सिद्धांत अपनाएं और जीवन में लेकर चले ना झूठ बोले प्रेम से रहें सबको साथ लेकर चलें और अपने काम पर ध्यान दें एक दूसरे के सहयोगी बनकर रहें इस अवसर पर शामिल हुए शिक्षक ने अपने उद्गार व्यक्त किए और  नेहरू जी के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया
अंत में सभी बच्चों ने मिलकर केक काटकर नेहरू जी जयंती और बाल दिवस की की खुशी मनाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ