सिंधी कॉलोनी रोड, बेटी बचाओ चौराहे के पास बच्चों को सोशल मीडिया के प्रभाव पर ट्रेनिंग:-ग्वालियर

जेसी आई ग्वालियर ओस नें १२ जनवरी अंतर्राष्ट्रीय यूथ दिवस पर हिंदी शिक्षा विद्यालय शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल , सिंधी कॉलोनी रोड, बेटी बचाओ चौराहे के पास  बच्चों को सोशल मीडिया के प्रभाव पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेनर के रूप में प्रोविज़नल जोन ट्रेनर जेसी अभिषेक त्रिपाठी जेसी आदित्या सोनी ने इनके बारे में बच्चों को बताया की सोशल मीडिया में हमको क्यों ज़रूरी है जुड़े रहना , आज के समय में इसका बहुत महत्व है , इसके नुक़सान भी बहुत होते तो आपको बहुत सोच समझकर इसमें पोस्ट करना चाहिए 
और कई ऐप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करना होगा , इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की वाइस प्रिंसिपल एवं 
२०२१ नेशनल वाइस प्रेसिडेंट जेसीआई इंडिया जेसी कविता सोनी , 
एडवाइज़र अवध गुप्ता , 
एवं अध्याय अध्यक्ष मंजु गौड़ , सचिव जेसी प्रिया बबरा, 
कोषाध्यक्ष जेसी कांता शर्मा , जेसी सविता गोयल , आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ