कानपुर केडीएमए ने छतरपुर साईं स्पोर्ट अकेडमी को 5 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश,

कानपुर  केडीएमए ने छतरपुर साईं स्पोर्ट अकेडमी  को 5 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश,
अनुरूद्ग परमार के 80 रन की पारी छतरपुर को हार नहीं बचा सकी,

राजा यादवेंद्र सिंह स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट,

हरपालपुर। नगर के हायर सेकंडरी स्कूल खेल मैदान चल रहे राजा यादवेंद्र सिंह स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे  दिन मंगलवार  को पुल बी सेमीफाइनल मैच  कानपुर कीडीएमए और छतरपुर साई स्पोर्ट एकेडमी  के मध्य खेला गया। जिसमें में कानपुर  की टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए छतरपुर  को 5विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। अंतिम ओवरों तक चले मैच दर्शनों को सांसे रोकने को मजबूर कर दिया। 
मैच का मुख्य अतिथि पंजाब बैंक के मैनेजर कीरथ सिंह  यादव  ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवाया ।
मुख्य व्यवस्थापक अशोक जैन अमित अग्रवाल ने बताया सेमीफाइल मैच में  निर्धारिक 25 ओवरों  के मैच में छतरपुर  ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुऐ 25 ओवरों में 9 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। छतरपुर साईँ स्पोर्ट की ओर से अनुरुद्ध परमार ने धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए। 62 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली इस दौरान 7 चौके 3 तीन छक्के लगाए अनुरूद्ग परमार का बखूबी साथ शिवम पटेल ने 17 बॉल पर  4 चौके लगा कर 25 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया। छतरपुर के बल्लेबाजों के सामने कानपुर के गेंदबाज लाचार नज़र आये। मैदान के चारों ओर बेहतरी शार्ट खेलकर दर्शकों मनोरंजन किया।
कानपुर टीम से गेंदबाजी में मीसम अब्बास तीन एवं संतराम सिंह ने दो विकेट लिये।
जबाब में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 
कानपुर की टीम के ओपनर बल्लेबाजों के सधी हुई शुरुवात की कानपुर टीम के 8 ओवरों में  50 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये अमित कुमार शर्मा ने 37 गेंदों 53 रनों की अर्ध शतकीय पारी खेली इस दौरान 5 चौके 3 तीन शानदार छक्के लगाये। अपनी टीम को विजय लक्ष्य की ओर ले गये ।अंतिम ओवरों के कानपुर टीम को 18 बॉल में 20 रनों की जरूरत थी पांचवा विकेट गिरने बाद बल्लेबाजी करने आये  पवन बघेल ने 8 गेंदों पर  आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बनाए इस दौरान तीन लगातार छक्के लगाए कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
53 रनों की पारी खेलने वाले अमित शर्मा को  को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। सतेन्द्र सिंह बुंदेला द्वारा मैच ऑफ दी मैच ट्रॉफी नगद पुरुस्कार दिया गया।
मैच में स्कोरर दानवेंद्र सिंह राठौर सागर राजपूत वही अंपायर यशपाल सिंह सेंगर त्रिलोक यादव रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ