रक्तवीरांगना अपने रेयर ब्लड ग्रुप से बचाती है पीड़ितों की जान।

महिलाएं दे रही अपने रक्तदान से जीवन-प्रतिमा गोस्वामी
रक्तवीरांगना अपने रेयर ब्लड ग्रुप से बचाती है पीड़ितों की जान।

कहने को तो मनुष्य जीवन सभी को मिला है।परंतु अच्छे कार्यो में लगाकर इसे कुछ लोग ही सफल करते है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि ब्लड बैंक प्रभारी अरुणेंद्र शुक्ला की सूचना पर गर्भवती महिला को रियर ब्लड ग्रुप की बहुत आवश्यकता है जिसकी सूचना मिलने पर कई बार की रक्तदानी प्रतिमा गोस्वामी ने अपने रियर ब्लड ग्रुप से गर्भस्थ शिशु  एवं महिला की जान बचाई।
इन्होंने रक्तदान करते हुए सन्देश दिया कि महिलाओं को रक्त की  ज्यादा आवश्यकता पड़ती रहती है ऐसे में महिलाओं को रक्तदान के लिए भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ