शिक्षा माफियों का गुलाम बना जिला शिक्षा विभाग,मानकों की अनदेखी कर बना दिये एमपी बोर्ड परीक्षा केंद्र

ब्रेकिंग न्यूज़:- हरपालपुर/छतरपुर

शिक्षा माफियों का गुलाम बना जिला शिक्षा विभाग,मानकों की अनदेखी कर बना दिये एमपी  बोर्ड  परीक्षा केंद्र
जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद भी नहीं सुधरी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था 

विद्यार्थियों को बैठने का नहीं समुचित इंतज़ाम,टाट पट्टी अंधरे में अवस्थाओं के बीच परीक्षा देने को मजबूर छात्र 

विद्यार्थियो को इन परीक्षा केंद्रों पर फर्श में बैठकर देनी पड़ रही परीक्षा 

नकल माफियाओं के दवाब के चलते बनाये   गए ऐसे निजी आवासीय स्कुल में परीक्षा केंद्र,जहाँ अवासीय स्कूलो छात्रो के चलते शोर शराबे में परीक्षा देने मजबूर ये छात्र 

साथ उन सरकारी शिक्षको ड्यूटी लगा दी जिनके स्कूल के छात्र इन परीक्षा केंद्र पर एग्जाम दे रहे हैं

कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों के दबाब के चलते बना आवासीय हरदयाल स्कूल में परीक्षा सेंटर 


इमलिया,अमां  गॉव से 20 किलोमीटर दूर परीक्षा देने इस केंद्र पहुँच रहे छात्र 

माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियमों धज्जियां उड़ा बने इन परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का भविष्य खतरे में

छात्रो ने कहा कि यदि बैठने की व्यवस्था नहीं कि गई तो उनके परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा

सुनील रिछारिया
 पत्रकार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ