शिवराज सरकार में विधवा महिला पीएम आवाज से वंचित,

साहब जी गजब हो गया जब एक विधवा आदिवासी महिला ने लगाई फरियाद




शिवराज सरकार में विधवा महिला पीएम आवाज से वंचित

तीन बार दस्तावेज जमा करने के बाद आज भी झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर

कौन सुनेगा विधवा आदिवासी महिला की फरियाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना चलाकर लोगों को पीएम आवास देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है परंतु वह पीएम आवास योजना ढकोसला साबित हो रही है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले जनपद कार्यालय राजनगर के क्षेत्र टिकरी पंचायत का मामला सामने आया है जहां पर विधवा महिला संध्या आदिवासी कुदरपुरा  ने ग्राम पंचायत टिकरी में लगातार तीन बार दस्तावेज जमा किए लेकिन हर बार सरपंच सचिव द्वारा कहा जाता है कि तुम्हारा पीएम आवास आ जाएगा परंतु आया नहीं और झुग्गी झोपड़ी गुजर बसर कर रही है महिला संध्या आदिवासी ने एसडीएम राजनगर को लिखित आवेदन दिया है कि हमको पीएम आवास दिलाए जाए अब देखना यह है कि राज नगर एसडीएम राकेश सिंह परमार विधवा संध्या आदिवासी को पीएम आवास का लाभ दिला पाएंगे या  महिला का आवेदन कचरे में रख देंगे,




रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ