प्रोफेसर साहू के लिए ज्ञानेंद्र ने किया रक्तदान।
छतरपुर।रक्त की एक-एक बूंद जीवनदायिनी होती है। रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि शहर के सुप्रसिद्ध प्रोफ़ेसर आरएन साहू जो कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जिन्हें रक्त की बेहद आवश्यकता थी उनके पुत्र की सूचना पर कई बार के रक्तदानी ज्ञानेंद्र ने बगैर विलम्ब के सूचना मिलते ही अलसुबह ब्लड बैंक पंहुचकर रक्तदान कर उनका जीवन बचाया ज्ञानेंद्र ने रक्तदान करते हुए संदेश दिया कि दवाओं के अलावा भी एक ऐसी चीज है रक्तदान जिससे लोगों का जीवन बचता है हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ