ट्रैन से गिरकर युवक की मौत,घर से दिल्ली जाने

ट्रैन से गिरकर युवक की मौत,घर से दिल्ली जाने,

 


हरपालपुर। झाँसी मानिकपुर रेल्वे ट्रैक पर हरपालपुर स्टेशन से महोबा की ओर रेल्वे ट्रैक परब होम सिंग्नल के  पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात दो बजे के लगभग की बताई जा रहा है। सूचना पर पहुँची जीआरपी व थाना हरपालपुर पुलिस ने घटना यूपी सीमा में होने पर  महोबकंठ थाना पुलिस को  सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।
  अनुमान लगाया जा रहा हैं कि यह हादसा गेट के पास खड़े होने के कारण हुआ है। महोबकंठ पुलिस मृतक युवक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर शिनाख्ती  कर परिजनों को घटना की जानकारी।

जानकारी अनुसार मृतक युवक भूरा पिता मन्नू  अहिरवार उम्र 23 वर्ष लगभग निवासी  लिधौरा थाना मझगवां  जिला हमीरपुर
 मृतक के रिस्तेदार वस्सी अहिरवार ने बताया  भूरा शनिवार को घर से दिल्ली जाने को निकला था।
   मंगलवार रात 2 बजे के लगभग  ट्रेन से गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  मृतक  युवक सफर के दौरान गेट के पास खड़ा होकर झांक रहा होगा। तभी बैलेंस खोकर ट्रेन से नीचे गिर गया। 
थाना महोबकंठ पुलिस द्वारा पंचनामा बना कर  मर्ग कायम शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल महोबा भेज दिया। हादसे की जाँच शुरू कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ