दो दिन पहले वन विभाग के बीट गार्ड को धमका कर रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर भागा,

रेत माफिया का वनविभाग की टीम ने घर से जप्त किया ट्रैक्टर,

दो दिन पहले वन विभाग के बीट गार्ड को धमका कर रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर भागा,



हरपालपुर। अलीपुरा वन परिक्षेत्र  क्षेत्र के सरसेड़,में रेत खनन माफिया  ने वन विभाग के कर्मचारियों से धमका कर ट्रैक्टर ले जाने वाले अवैध खननकर्ता का ट्रैक्टर दूसरे दिन वनविभाग के अमले ने घर से जप्त किया।
 घटना उस समय घटित हुई जब सरसेस बीट गार्ड व्ही पटेल स्थाईकर्मी आनंद सिंह से सोमवार सुबह सरसेड़ वन क्षेत्र में बालू खनन कर आ रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो अवैध खनन करने वाले सरसेड़ गॉव के निवासी रेत खनन करने वाले आरोपी द्वारा बीट गार्ड सहित वनकर्मी को धमका कर रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर भाग गय वन विभागकर्मियों द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टर का पीछा किया गया तो चालक ने रेत से भरी ट्रॉली खाली कर भाग गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने बुधवार को सरसेड़ गॉव पहुँच कर अवैध रेत खनन करने वाले के घर पर छापामार कार्यवाही कर ट्रैक्टर जब्त करने की कार्यवाही की इस दौरान मौके पर ट्रॉली नहीं मिली।

वन विभाग के पुलिस कर्मियों ने काकुनपुरा चौकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए बोला की उन्होंने आवेदन नही लिया और कोई सहयोग भी नही किया जप्ती की कार्यवाही मैं,

कार्यवाही के दौरान महिलाओं द्वारा वन विभाग की कार्यवाही का विरोध किया गया,

लेकिन महिला वनकर्मियो द्वारा विरोध कर रही महिलाओं को समझाइश देने बाद वो शांत हो गई।

वनविभाग की टीम द्वारा आइसर ट्रैक्टर जप्त कर छतरपुर वन विभाग कार्यलय ले गए,

कार्यवाही के दौरान डिप्टी रेंजर देवेंद्र सिंह राजावत,डिप्टी रेंजर अलीपुरा के एन रैकवार सहित वन अमला मौजूद रहा।


कुलदीप वर्मा बुंदेली न्यूज,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ