छतरपुर/हरपालपुर। हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इमिलिया में हुई मस्जिद आगजनी की घटना के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि ग्राम इमिलिया स्थित मस्जिद में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर हरपालपुर नगर निरीक्षक संजय राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नौगांव एसडीओ सहित अन्य थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
उत्तरप्रदेश से हुई गिरफ्तारी
सघन जांच और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज उत्तरप्रदेश से दो प्रमुख आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस घटना में और कितने लोग शामिल थे तथा क्या ऐसी घटना पूर्व में भी हुई थी। इस संबंध में भी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस ने समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
इस कार्रवाई में एसडीओपी अमित मेश्राम, नगर निरीक्षक संजय राय सहित राजस्व अमला और अन्य थानों की पुलिस टीम शामिल रही। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
0 टिप्पणियाँ