सिद्धबाबा परिसर में आयोजित दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच

सिद्धबाबा परिसर में आयोजित दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच

अस्फाक शाह
कबरई। कस्बे के ऐतिहासिक सिद्धबाबा मेले में आयोजित दंगल में दूरदराज से आए पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखा दर्शकों का जमकर मनोरंजन कराया प्रत्येक अच्छी कुश्ती पर दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया विजेता पहलवानों को कमेटी के सदस्यों की ओर से पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया बता दे कि कबरई कस्बे के सिद्धबाबा स्थान में तीन दिवसीय मेले के साथ दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व चेयरमैन शिवपाल तिवारी व आजाद नगर के सभासद सौरभ तिवारी के संरक्षण में दंगल का आयोजन किया जाता है आज दंगल में यूपी पंजाब हरियाणा दिल्ली से आए पहलवानों ने अपनी कुश्ती से जमकर तालियां बटोरी पहली कुश्ती विनय कौशांबी और देवराज झांसी के बीच हुई। जिसमें देवराज झांसी ने कौशांबी के पहलवान को पटकनी देकर लोगो को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वही फहीम इटावा और सोनू पहलवान दिल्ली के बीच हुई कुश्ती ने लोगों को रोमांच से भर दिया। इस कुश्ती में दिल्ली के सोनू ने फहीम को चारों खाने चित्त कर दिया। शहनूर कानपुर और फैजल बांदा के बीच हुई कुश्ती में बांदा के फैजल ने अपने कुश्ती के दांवपेंच से लोगो को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। दंगल का शुभारंभ राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया व खजुराहो नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू अवस्थी, शिवपाल तिवारी सौरभ तिवारी ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरू सिंह, रामबालक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सपा मुकेश यादव, पप्पू यादव, अमित पाल, हर्षित यादव, पूर्व चेयरमैन मूलचंद्र कुशवाहा, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक कुशवाहा पूरनचंद्र कुशवाहा, राजू तिवारी, छोटे भईया, मेघा सरदार, मोती द्विवेदी, ऋषि तिवारी, अतुल तिवारी, कुलदीप सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ