ओरछा धाम के कलाकारों द्वारा पुष्प वाटिका का किया गया सफल मंचन

ओरछा धाम के कलाकारों द्वारा पुष्प वाटिका का किया गया सफल मंचन, दर्शकों की उमड़ी भीड़ 
अस्फाक शाह महोबा

महोबा l कुलपहाड़ नगर में चल रही आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में ओरछा धाम के कलाकारों द्वारा रविवार को पुष्प वाटिका का सफल मंचन आयोजित किया गया। इस लीला में प्रथम बार जनक नंदिनी सीता और दशरथ नंदन राम का प्रथम मिलन हुआ जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुष्प वाटिका लीला शिवपुरी श्रीराम के चरण रज से अहिल्या के उद्धार की मार्मिक लीला का सुंदर मंचन किया गया। इसके बाद प्रयागराज संगम में पंडों पुरोहितों का हास्य अभिनय हुआ जिसे दर्शकों को खूब गुदगुदाया। जनक के आमंत्रण पर मुनि विश्वामित्र के साथ मिथिला पुरी प्रस्थान के दौरान राम और लक्ष्मण ने नगर भ्रमण किया। जनक बाजार में सफाई कर्मियों बजाज काछी माली और दलालों के हास्य अभिनय ने भी दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। पुष्प वाटिका में मिलने के दौरान मुनि विश्वामित्र ने राम और लक्ष्मण को उनकी मनोकामना पूर्ति हेतु सुफल मनोरथ होय तुम्हारे राम लखन सुन भये सुखारे का आशीर्वाद दिया। लीला में गौरी पूजन करने आई सीता को माता गौरी जी ने उनकी मन की भावना समझ कर आशीर्वाद दिया। राम की भूमिका जीतू महाराज, लक्ष्मण की भूमिका कौशल शर्मा, जनक की भूमिका पप्पू महाराज, रावण रामकुमार, वाणासुर संतोष शर्मा तथा परशुराम की भूमिका संतोष चतुर्वेदी निभा रहे हैं। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद यादव, संतोष सुल्लेरे, चंद्र नारायण द्विवेदी, रामराजा सोनी, मृदुल चौबे, अनिल अरजरिया, लला महाराज, राजू सोनी, अमित राजा सहित भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ