भोपाल में पदस्थ आरक्षक ने अपने गृहनगर छतरपुर आकर रक्तांजली ग्रुप द्वारा अपना प्रथम रक्तदान।
देश हित-जनसेवा से ओतप्रोत पुलिस विभाग द्वारा जनहित रक्तदान का कार्य निरन्तर होता रहता है।इसी क्रम में आज दान के पर्व मकर संक्रांति पर आरक्षक ने अपना प्रथम रक्तदान किया।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा रक्तवीर सेवा दल के सहयोग से पीड़ितों के लिए रक्तदान किया जाता है।आज मकर संक्रांति पर भोपाल पुलिस में पदस्थ आरक्षक राहुल सिंह परिहार ने अपने गृहनगर छतरपुर आकर दान के पर्व मकर संक्रांति पर अपना प्रथम रक्तदान किया और समाज को सन्देश दिया कि रक्तदान महादान है हम सभी को रक्तदान करके पीड़ितों की सेवा करनी चाहिए।इनके साथ इनके मित्र आशीष करण भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ